20 April, 2020

दिग्विजयनाथ पी जी कॉलेज, गोरखपुर द्वारा निर्मित हर्बल सैनिटाइजर का निःशुल्क वितरण

दिग्विजयनाथ पी जी कॉलेज द्वारा निर्मित हर्बल सैनिटाइजर तथा बाहजार से क्रय किये गये हाथ धोने के साबुन का निःशुल्क वितरण आज महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव राजहीं में संपन्न हुआ। यह कार्य प्राचार्य द्वारा गठित सेवा दल  के सदस्य रोवर्स -रेंजर्स के समन्वयक डॉ कमलेश कुमार मौर्य एवं एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेंद्र चैहान तथा पुरातन छात्र श्री नीरज पाण्डेय व छात्र परिषद् प्रभारी श्री मिथिलेश यादव सहित स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा निष्ठा के साथ किया गया ।  
       इस अभियान में महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव रजहीं के किसानों, दुकानदारों  तथा मजदूरों सहित अन्य ग्रामीणों एवं उनके परिवारजनो को हर्बल सैनिटाइजर व साबुन निःशुल्क देते हुए उन्हे महामारी से सचेत किया गया और निम्न आग्रह किया गया-
  • कोरोना से बचने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार  तथा स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
  • विशेष आवश्यक होने पर नाक व मुँह पर मास्क या गमछा लपेट कर बहार निकले।
  • बुजुर्गों व बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।
  • अपना हाथ साबुन से दिन में कई बार 20 से 30 सेकंड तक अच्छी तरह धोएं।
  • आरोग्य सेतु एप को जरूर डाउनलोड करें और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें।
  • सभी महिलाएं व पुरुष बाहर निकलते समय और खेत में काम करते समय अपने बीच पर्याप्त दुरी बनाएं रखें।
  • यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये तो स्थानीय प्रशासन को उसकी सुचना जरूर दें।  
   म्हाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ पवन कुमार पाण्डेय सहित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेकों व अभिगृहित क्षेत्र के नागरिकों को इस कार्य हेतु धन्यवाद दिय और इस मुश्किल घड़ी में लाकडाउन 2 का ध्यान रखने के लिए आभार भी ज्ञापित किया।