06 July, 2020

मीडिया समाज का अपरिहार्य अंग है - रामजन्म सिंह

               आज दिनाँक 06 जुलाई 2020 को दिग्विजयनाथ पी जी कॉलेज के शिक्षक डॉ पवन कुमार पाण्डेय] कंप्यूटर विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन में कॉलेज के पुरातन छात्रों द्वारा तैयार न्यूज वेबसाइट हिन्दुस्तान अरावली श्री रामजन्म सिंह] सदस्य प्रबंध समिति] महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा लॉन्च की गई। इस न्यूज वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा जगत से जुड़ी खबरों को प्रोत्साहित करना तथा साथ ही साथ क्षेत्रीय] राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों को प्रकाशित करना है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए उनके विषयों से संबंधित समसामयिक घटनाओं को विशेषज्ञों द्वार विश्लेषण करने के बाद ही प्रकाशित किया जाएगा। 


                श्री रामजन्म सिंह जी द्वारा वेबसाइट http://hindustanaravali.com/ पर पहली न्यूज भी लांच हुई जिसमें उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने गोरखपुर के गोरक्षपीठ पर भगवान शिव के श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर श्री मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव जी का दुग्धाभिशेक कर जगत के कल्याण हेतु आशीर्वाद मांगा। चैनल के उद्घाटन अवसर पर श्री रामजन्म जी ने कहा कि मीडिया किसी भी राष्ट्र की दिशा और दशा तय करने में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करती है। मीडिया समाज का अपरिहार्य अंग है।

                कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने न्यूज वेबसाइट की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अभिनव प्रयोग है जिसमें कॉलेज के शिक्षक व पुरातन छात्र जुड़े हैं। मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि ये चैनल सूचना के क्षेत्र में निर्धारित मानकों का ध्यान रखते हुए समाज तक देश] प्रदेश और अपने अंचल की सूचनाओं को कारगर तरीके से संप्रेषित करेगा।

                इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ परीक्षित सिंह] डॉ आर. पी यादव] डॉ शैलेश सिंह] डॉ अमरनाथ तिवारी] डॉ नितेश शुक्ला सहित चैनल के संस्थापक और कॉलेज के पुरातन छात्र श्री नीरज पाण्डेय] सहसंस्थापक श्री हर्षित राव] प्रबंधक श्री अशोक चंद्रा] अंजलि सिंह तथा पुरुशोत्तम लाल उपस्थित रहे।