E-Learning
DIGVIJAI NATH P.G. COLLEGE, GORAKHPUR
26 April, 2024
13 April, 2024
2023-24 Admission Portal Link
15 March, 2021
06 September, 2020
Youth Motivation
28 August, 2020
प्रवेश सूचना सत्र 2020-21- बी.काम प्रथम वर्ष की तृतीय एवं बी.एससी. प्रथम वर्ष, एम.ए. प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष एवं बी.काम. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष
बी.काम प्रथम वर्ष की तृतीय एवं बी.एससी. प्रथम वर्ष की द्वितीय प्रवेश सूची महाविद्यालय बेबसाइट www.dnpgcollege.edu.in द पर प्रकाशित कर दी गई है, सम्बंधित अभ्यर्थी अपनी लाॅगइन आईडी से लाॅगइन करके निर्धारित शुल्क दिनांक 02 सितम्बर 2020 तक आॅनलाइन शुल्क जमा कर दें। उक्त तिथि के पश्चात स्थान रिक्त रहने पर प्रतीक्षा सूची प्रकाशित की जायेगी। जिन्होने अंकपत्र/प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किया है वे अपनी लाॅगइन आईडी में जाकर अंकपत्र/प्रमाणपत्र अवश्य अपलोड कर दें। अंकपत्र/प्रमाणत्र अपलोड न करने की स्थिति में उनका शुल्क जमा नहीं होगा।
एम.ए. प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष एवं बी.काम. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विद्यार्थिगण महाविद्यालय बेवसाइट पर अपनी आई.डी. नम्बर एवं जन्मतिथि से लाॅगइन कर पंजीकरण करा लें तत्पश्चात कैडिडेंट लाॅगइन में रजिस्ट्रेशन न. व जन्मतिथि से लाॅगइन कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष का अंक एवं अंकपत्र तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष का अंक तथा अंकपत्र अपडेट व अपलोड करना आवश्यक है।
प्राचार्य
15 August, 2020
26 July, 2020
17 July, 2020
06 July, 2020
मीडिया समाज का अपरिहार्य अंग है - रामजन्म सिंह
आज दिनाँक 06 जुलाई 2020 को दिग्विजयनाथ पी जी कॉलेज के शिक्षक डॉ पवन कुमार पाण्डेय] कंप्यूटर विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन में कॉलेज के पुरातन छात्रों द्वारा तैयार न्यूज वेबसाइट हिन्दुस्तान अरावली श्री रामजन्म सिंह] सदस्य प्रबंध समिति] महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा लॉन्च की गई। इस न्यूज वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा जगत से जुड़ी खबरों को प्रोत्साहित करना तथा साथ ही साथ क्षेत्रीय] राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों को प्रकाशित करना है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए उनके विषयों से संबंधित समसामयिक घटनाओं को विशेषज्ञों द्वार विश्लेषण करने के बाद ही प्रकाशित किया जाएगा।
श्री रामजन्म सिंह जी
द्वारा वेबसाइट http://hindustanaravali.com/ पर पहली
न्यूज भी लांच हुई जिसमें उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने आज
अपने गोरखपुर के गोरक्षपीठ पर भगवान शिव के श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर
पर श्री मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव जी का दुग्धाभिशेक कर जगत के कल्याण हेतु आशीर्वाद
मांगा। चैनल के उद्घाटन अवसर पर श्री रामजन्म जी ने कहा कि मीडिया किसी भी राष्ट्र
की दिशा और दशा तय करने में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करती है। मीडिया समाज का अपरिहार्य
अंग है।
कॉलेज
के प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने न्यूज वेबसाइट की टीम को बधाई देते हुए कहा
कि यह एक अभिनव प्रयोग है जिसमें कॉलेज के शिक्षक व पुरातन छात्र जुड़े हैं। मुझे आशा
ही नहीं पूरा विश्वास है कि ये चैनल सूचना के क्षेत्र में निर्धारित मानकों का ध्यान
रखते हुए समाज तक देश] प्रदेश
और अपने अंचल की सूचनाओं को कारगर तरीके से संप्रेषित करेगा।
इस अवसर
पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ परीक्षित सिंह]
डॉ आर. पी यादव]
डॉ शैलेश सिंह]
डॉ अमरनाथ तिवारी]
डॉ नितेश शुक्ला सहित चैनल के संस्थापक और कॉलेज के पुरातन छात्र
श्री नीरज पाण्डेय] सहसंस्थापक
श्री हर्षित राव] प्रबंधक
श्री अशोक चंद्रा] अंजलि
सिंह तथा पुरुशोत्तम लाल उपस्थित रहे।
02 July, 2020
दिग्विजयनाथ पी.जी. कालेज, गोरखपुर में आनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
अभ्यर्थी महाविद्यालय की बेबवाइट http://dnpgcollege.edu.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।